कौन सा फ़ोन है ज़्यादा बेहतर Vivo Z1 प्रो और Vivo S1
क्या आप भी खरीदना चाहते है यह फ़ोन Vivo कंपनी ने हाल ही में अपनी के सीरीज का स्मार्टफोन Vivo Z1 pro भारत में लॉन्च किया है और 15 अगस्त को Vivo S1 को लॉन्च करेगी। आज हम यह जानेंगे आपके लिए Vivo Z1 pro और Vivo S1में से कौन सा है फोन बेहतर हैं । अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आइये जानते हैं इन दोनों में कीमत और फीचर्स के आधार पर कौन बेहतर है।
Vivo S1 में आपको ड्रॉप नोच दिया गया है, जबकि Vivo Z1 pro में आपको इन डिस्पलेजब कैमरा दिया गया है, जोकि एक कॉर्नर में दिया गया है जिससे कि आपको फुल व्यू देखने में अच्छा लगेगा।
स्क्रीन डिस्पले
Vivo Z1 pro
6.53 inch Full HD+Resolution 1080 X 2340 pixelsAspect Ratio19:5:9
Vivo S1
6.38 inch Full HD+Resolution 1080 X 2340 pixelsAspect Ratio 19:9
कैमरा
Vivo Z1 pro
20 MP इन डिस्पले सेल्फी कैमराट्रिपल रीयर कैमरा (16 MP + 8 MP + 2 MP)
Vivo S1
32 MP ड्रॉप नोच सेल्फी कैमराट्रिपल रीयर कैमरा (16 MP + 8 MP + 2 MP)
रैम और वेरिएंट्स
Vivo Z1 pro
4/6 GB RAM64/128 GB ROM
Vivo S1
4/6 GB RAM64/128 GB ROM
प्रोसेसर
Vivo Z1 pro
Octa coreSnapdragon 710Android 9 pieGPUAndreno 616
Vivo S1
2.0 Octa coreMediaTek Helia P65Android 9 pieGPUMali G – 72
बैटरी
Vivo Z1 pro
Non-removalbe Li-Po5000 mAh बैटरीफास्ट चार्जिंग
Vivo S1
Non-removalbe Li-Po4500 mAhDual Engine फास्ट चार्जिंगUSBType C – Port
आपको Vivo Z1 pro में ज्यादा बैटरी मिलती है।
प्राइस
Vivo Z1 pro
Vivo Z1 pro के 4 GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,990 रुपये, 6 GB RAM के साथ 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,990 रुपये और 6 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 17,990 रुपये है।
Vivo S1
इंडोनेशिया में हैंडसेट की कीमत IDR 35,99,000 (लगभग 17,800 रुपये) है। यह दाम 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट का है। भारत में हैंडसेट की कीमत इसी के आसपास हो सकती है। इस फोन का कॉस्मिक ग्रीन और स्काइलाइन ब्लू वेरिएंट है।
सभी स्पेसिफिकेशन की तुलना में Vivo Z1 बेस्ट मोबाइल हैं। Vivo Z1 pro Vivo S1 पर भारी पड़ रहा है हर चीज के मामले में।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।