इस मौसम में बालों के झड़ने से बचाये सिर्फ छोटे से टिप्स से
बालों में हर लड़की की जान बसी होती है। बाल किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती के लिए बेहद जरूरी होते हैं। इसलिए बालों की सुंदरता के लिए उनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। वहीं मानसून में बालों का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि इस मानसून में डैंड्रफ और बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। इसीलिए लोगों को बालों की देखभाल के लिए कुछ उपाय करने चाहिए।
बेकिंग सोडा और नारियल तेल का करें प्रयोग
एक बाउल में 3 चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर डालें, इसमें 3 चम्मच नींबू का रस डालकर मिला लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं। वहीं नारियल तेल में टी-ट्री ऑइल मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाकर मालिश करें। आधा घंटा या पूरी रात भी लगा रहने दे सकते हैं। इसके बाद कम केमिकल वाले शैम्पू से बाल धो लें।
जैतून का तेल और मेथीदाना है फायदेमंद
बालों की सुंदरता के लिए सप्ताह में 2 से 3 बार बालों में जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। इससे स्कैल्प की खोई हुई नमी और पोषक तत्व वापिस आएंगे और डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा।दो चम्मच मेथीदाना को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे ग्राइंड करें और पेस्ट को स्कैल्प पर लगा लें। 30 मिनट लगा रहने दें और फिर रीठा के पानी से धो लें।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।