इस फोन की बढ़ गई इतनी डिमांड की अब मिलेगा यह फोन दुकानों पर

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपना सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन रियलमी X हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। अभी तक यह स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन फ्लैश सेल के जरिए ही मौजूद था लेकिन हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार अब इस स्मार्टफोन को उपभोक्ता ऑफलाइन भी खरीद सकेंगे।

इस स्मार्टफोन की अगली सेल 7 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी X की ऑफिशल वेबसाइट पर है। लेकिन अब यह स्मार्टफोन ऑफलाइन भी उपलब्ध करा दिया गया है जिसके चलते अब आप इस फोन को अपने नजदीकी स्टोर से भी कर सकते हैं।

इस स्मार्टफोन की मांग काफी समय से बढ़ रही है क्योंकि फोन की कीमत काफी कम है लेकिन यह फोन सभी प्रीमियम फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आता है। उदाहरण के तौर पर इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, सेल्फी कैमरा, फुल बेजल लेस एमोल्ड डिस्प्ले और बेहद पावरफुल स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर मौजूद है। चलिए अब आपको इस फोन में मिलने वाले सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता देते।

सबसे पहले बात करते हैं फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की, Realme X में 6.53 इंच का FHD+ नॉचलेस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.2% है। यह स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। Realme X स्मार्टफोन दो कलर (पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू) में मिलेगा।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो Realme X के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इसमें फ्लैगशिप Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में Sony IMX471 सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का AI पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme X क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710AIE प्रोसेसर से पावर्ड है।

इस स्मार्टफोन में और भी काफी खासियत है जैसे Realme X VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ आया है और इसमें 20W चार्जर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3750 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि Realme X को फुल चार्ज होने में 78 मिनट का टाइम लगता है।

कीमत और उपलब्धता की बात की जाए तो Realme X की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। यह कीमत यह कीमत 4GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले Realme X की कीमत 19,999 रुपये है।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *