इन जगहों पर भारी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी

मौसम विभाग का यूपी के 24 जिलों में भारी बारिश अलर्ट है। अगले 24 घंटे में ठंड बढ़ेगी। मौसम ऐसे ही बना रहेगा। यूपी के अधिकतर जिलों में बिजली चमकने के साथ भारी बरसात होगी। संभाल कर रहने की जरूरत है।

मौसम का मिजाज तेजी से बदला

 दीवाली के बाद मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया। यूपी के कई जिलों में रविवार देर रात खूब जोर कर बादल गरजे, जिसके बाद तेज हवाओं संग बारिश हुई। कई जिलों में तो ओले भी गिरे हैं। जिस वजह से अचानक तापमान गिर गया है। लखनऊ सहित कई जिलों में बिजली गुल रही। सुबह नौ बजे जनता परेशान रही। मौसम विभाग ने सभी को अलर्ट किया है कि सावधान रहें आकाशीय बिजली गिर सकने की पूरी संभावना है।

अगले 24 घंटे में ठंड बढ़ेगी :-

मौसम विभाग लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि, कल रात से मौसम में जो बदलाव आया है उससे प्रदूषण में लोगों को राहत मिलेगी। पर इस वक्त लोगों को सावधानी बरतने की पूरी आवश्यकता है। अगले 24 घंटे में ठंड बढ़ेगी। मौसम भी ऐसे ही बना रहेगा। यूपी के ज्यादातर इलाकों में बिजली चमकने के साथ बरसात होगी। वैसे मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 15 और 16 नवंबर को बारिश अलर्ट जारी किया था।

इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट :-

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली सहित भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। इन जिलों के इटावा, मैनपुरी, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बदायूं, कासगंज, एटा, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, जालौन कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, सहारनपुर शामली, फिरोजाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर में बरसात होने का अलर्ट जारी किया है।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top