Telenor Ke Sim Ko Port Kaise Kare

Telenor Ke Sim Ko Port Kaise Kare

टेलीनॉर के सिम को पोर्ट कैसे करे टेलीनॉर एक अच्छी कंपनी है और ऑफर भी अच्छे अच्छे देती है लेकिन इसमें बहुत बार नेटवर्क नहीं आते है और वैसे भी आज कल इतने सस्ते प्लान आ रहे है कि हर कोई सोचता है की हम costly प्लान क्यों ले।

जब से जियो आया है तब से सभी नेटवर्क कंपनी ने बहुत कुछ बदलाव किया है टेलीनॉर में 198 में 1gb डाटा मिलता है जब की और जियो में 1gb डाटा रोज का दिया जाता है ऐसे बहुत सी नेटवर्क कंपनी जो 1gb डाटा ऑफर दे रही है और वैसे भी कुछ दिन बाद अलग अलग कंपनी का मज़ा लेते रहने चाहिए।

telenor sim ko port kaise kare

आप अगर टेलीनॉर से आईडिया, वोडाफोन, एयरटेल या फिर किसी और कंपनी में अपना टेलीनॉर नंबर को पोर्ट करना चाहते है तो ये आप आराम से कर सकते है।

Port Kise Kahte Hai

जब हम अपना कोई फ़ोन नंबर को किसी दूसरी कंपनी में चेंज करते है तो उसको पोर्ट करना बोलते है।

Telenor Se Kisi Aur Company Mei Number Kyo Port Karna Chahiye

अगर आप अपने नंबर पर प्लान कम रेट में चाहते है तो नंबर पोर्ट करवाना लेना चाहिए क्योंकि हर कंपनी अब कम से कम रेट में प्लान ऑफर कर रही है।

Must Read – Baba ramdev ne patanjali sim lounch kiya

Number Port Karne Ke Fayde Jaane

1. अगर आपके सिम में नेटवर्क प्रॉब्लम होती है तो आप नंबर पोर्ट करवा लेना चाहिए।

2. आप बिना नंबर बदले सिम को पोर्ट कर सकते है।

3. आप सस्ते प्लान का फायदा उठा सकते है।

Telenor MNP Karne Se Pahle Kuch Jaruri Baate

1. किसी भी नंबर को पोर्ट करने के लिए कम से कम 90 दिन नंबर यूज़ किया होना चाहिए।

2. आप अपना नंबर किसी भी city में पोर्ट करवा सकते है।

3. आप अपना नंबर पोस्टपेड से प्रीपेड में बदल सकते है।

4. आपको नंबर पोर्ट करने के लिए 19 रूपए देने पड़ेंगे।

5. अपना नंबर पोर्ट करने के लिए 7 दिन का समय लगता है।

Telenor Sim Ko Port Karne Ke Liye Hume Kis Kis Chiz Ki Jarurat Hogi

 

1. आपके पास आपका पासपोर्ट फोटो होना चाहिए।

2. आपके पास आपका पहचान पत्र होना चाहिए या फिर आधार कार्ड होना चाहिए जिसमें आपका एड्रेस हो।

3. आपको Portability का फॉर्म भी भरना पड़ सकता है।

4. आपके पास आपका मोबाइल नंबर, ओपरेटर नाम होना जरुरी है।

Telenor Number Ko Kaise Port Kare

 

टेलीनॉर नंबर को दो तरीको से पोर्ट कर सकते है।

1. SMS Karke
2. Call Karke

SMS Karke

सबसे पहले हम आपको SMS करके नंबर को पोर्ट करना बताएगे।

अपने Telenor number से SMS ऐप्प को ओपन करे और Port टाइप करके 1900 पर भेज दें।

Call Karke

 

अपने फ़ोन से 1900 पर कॉल करें।

आप जब SMS या CALL करेगे तो आपको एक UPC का एक कोड मिलेगा जो की 8 डिजिट का होगा।

1. अब आप अपने नजदीक के सिम स्टोर पर जाये

2. अब आप कस्टमर केयर से बात करें।

3. आप अपने डॉक्युमेंट दे और फॉर्म भरे।

4. अब नया सिम कार्ड ले।

5. अब आपका नंबर 7 दिन बाद एक्टिवेट हो जायेगा।

तो दोस्तों आज मैंने आपको ये बताया कि कैसे Telenor के नंबर को port करे।

अगर पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top